best web series on netflix 2023 | Top 5 Netflix web series of all time

best web series on netflix 2023 | Top 5 Netflix web series of all time

वर्तमान समय में मूवी से ज्यादा web series को काफी पसंद किया जा रहा है यही कारण है कि हमें वर्तमान में कई बड़ी-बड़ी web series देखने को मिलती है आपने netflix का नाम तो सुना ही होगा netflix वर्तमान में सबसे अधिक हिट web-series देने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है |

जहां पर हर हफ्ते कम से कम चार से पांच नई web series लॉन्च होती है. नेट पुलिस की web series देखने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं 5 किलो में हम आपको netflix की ओल्ड टाइम टॉप 5 web series के बारे में बताने वाले हैं|

साल 2018 से पहले भारत के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म को लोग कम ही जानते थे लेकिन कोई 19 के बाद लोगों के अंदर netflix अमेजॉन प्राइम और भी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज बढ़ गया इसकी सबसे बड़ी वजह कोविड-19 के दौरान सिनेमाघरों का बंद होना |

जिसके कारण लोग अपने टाइम पास के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चले गए, इसके बाद वह ओटीटी प्लेटफॉर्म को काफी पसंद करने लगी| ओटीटी प्लेटफॉर्म के अंदर दर्शकों को काफी अच्छी सुविधाएं मिलती है वह घर बैठकर सिनेमा जैसा मजा आसानी से ले सकते हैं |

top web series on netflix | best web series on netflix

सीरीज का नाम- द वैम्पायर डायरीज (2009) | netflix web series The Vampire Diaries (2009)

netflix की बेहतरीन web series ओं में से एक द वैम्पायर डायरीज (2009) अब तक की सबसे पॉपुलर व्यक्तियों में से एक है इस web series के अब तक 8 सीजन आ चुके हैं|

इस web series की शुरुआत साल 2009 में की गई थी साल 2009 से साल 2023 तक भी दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं, यह web series थ्रिलर web series है |

साथ ही यह व्यक्ति के अंदर हमें लव स्टोरी एंगल भी देखने को मिलता है इस web series के अंदर जिसमें ऐलीना गिल्बर्ट नाम की एक टीवएजर लड़की को 162 वर्षीय वैम्पायर स्टेफन सेल्वेटर से प्यार हो जाता है|

इस web series के 8 सीजंस के अंदर इन दोनों की प्रेम कहानी को ही अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इस web series के प्रत्येक सीजन में लगभग 22 एपिसोड है जो 40 से 45 मिनट लंबे हैं|

best web series on netflix 2023 | Top 5 Netflix web series of all time

सीरीज का नाम- द विचर (2019) netflix web series The Witcher (2019)

the witcher web series इन netflix की एक बेहतरीन web series है इस web series को साल 2019 में लॉन्च किया गया था इसके बाद साल 2021 में इस web series का दूसरा सीजन आउट हुआ|

दर्शकों ने इस web series को काफी प्यार दिया है किसी के साथ यह netflix के टॉप टेन web series की लिस्ट में भी शामिल हो गई, इस web series के प्रत्येक सीजन में 8 एपिसोड मौजूद है.

imdb पर इस web series की रेटिंग लगभग 8 से भी ज्यादा है, यह web series netflix के ऊपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं |

netflix web series The Witcher (2019)

Series Name- Lucifer (2016) netflix web series

netflix की web series लुसिफर की लोगों के बीच में काफी चर्चाओं का विषय बनी रहती है इस web series का पहला सीजन साल 2016 में आया था|

इसके बाद साल 2023 तक इस web series के 5 सीजन आ चुके हैं यह web series लॉर्ड ऑफ हेल, लूसिफर मॉर्निंगस्टार के ऊपर आधारित है जिसमें वह अपनी नर्क की जिंदगी को छोड़कर खुशहाल जीवन जीने के लिए लॉस एंजिल्स मैं चला आता है\

इसी दौरान वह यहां पर नाइटक्लब भी खोलता है लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें लॉस एंजेलिस के डेकर नाम की एक डिटेक्टिव से एक केस के दौरान मुलाकात होती है वह उसे केस सॉल्व करवाने में मदद करता है इसी दौरान दोनों के बीच में प्यार हो जाता है |

Lucifer (2016) netflix web series

Series Name – Strange Things (2016) netflix web series

netflix की एक बेहतरीन web series स्ट्रेंजर थिंग्स छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के बीच में काफी पॉपुलर web series है इस web series के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं |

इस web series का पहला सीजन साल 2016 में आया था इस व्यक्ति की कहानी 1980 में हॉकिन्स शहर में सेट की गई है। जब विल बायर्स नाम का एक लड़का गायब हो जाता है।

एक तरफ उसकी माँ और शहर के पुलिस उसको ढूंढ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके दोस्तों की एक टीम उसको खोजने निकल जाती है।

इस web series के सभी कैरेक्टर टीनएजर होते हैं जिसके कारण छोटे बच्चे भी इस web series को देखना काफी पसंद करते हैं ,web series एक क्राईम थ्रिलर web series है|

इस दौरान इस web series में छोटे बच्चों का सामना मॉन्स्टर से होता है, और यह बच्चे अपने दोस्तों और खुद को बचाने के लिए मॉन्स्टर के खिलाफ कई प्लान बनाते हैं|

Strange Things (2016) netflix web series

 

Series Name- The Crown (2016) netflix web series

The Crown विनय ट्रिक्स की टॉप 5 web series में मैं अपना नाम जुड़वा चुकी है इस web series की शुरुआत साल 2016 में हुई थी अब तक इस web series के 4 सीजन आ चुके हैं|

इस web series को आप netflix पर हिंदी इंग्लिश और भी कई भाषाओं में देख सकते हैं इस web series की कहानी ब्रिटेन की महारानी लिजाबेथ द्वितीय के जीवन पर आधारित है यदि आप भी उनके जीवन के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो आपको यह गैलरी जरूर देखनी चाहिए|

The Crown (2016) netflix web series

Series Name- 13 Reasons Why (2017) netflix web series

13 Reasons Why web series के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं इस web series का पहला सीजन साल 2017 में आया था यह web series हाई स्कूल के बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है|

जिनमें उनके दोस्तों की मृत्यु हो जाती है, आत्महत्या करने से पहले वह छात्र अपने कुछ सबूत छोड़ जाती है बस इन्हीं सबूतों का पीछा करने के लिए पूर्णता मौत का असली कारण जानने के लिए उनके दोस्त जुट जाते हैं |

13 Reasons Why (2017) netflix web series

1 thought on “best web series on netflix 2023 | Top 5 Netflix web series of all time”

Leave a Comment