Best TVF web series | Top 5 TVF Web Series

Best TVF web series | Top 5 TVF Web Series

एक समय था जब TVF यूट्यूब के ऊपर अपनी पहचान बना रहा था उस समय TVF अपनी कॉमेडी web series से लोगों के बीच में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा था और वर्तमान में हम टीवी ऐप को एक बड़ी ब्रांडेड ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में देखते हैं जो Sony liv के साथ जुड़ चुका है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको TVF की टॉप 5 web series ओं के बारे में बताने वाले है. TVF हमेशा से अपनी कॉमेडी और लोगों को इंस्पायर करने वाली कंटेंट के लिए जाना जाता है और हमेशा से बेहतरीन web series बनाता हुआ नजर आता है |

List of top 5 TVF shows | Best TVF web series | top 5 TVF Web Series

Aspirants TVF web series

Aspirants टीवीएस की ही नहीं भारत की सबसे बड़ी web series ओं में से एक है यह web series 9.2 की IMDB रेटिंग के साथ भारत की टॉप 25 web series ओं में मौजूद है |

इस web series के अंदर चार दोस्तों की कहानी को बताया गया है जो देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी की तैयारी कर रहे होते हैं यह दोस्त अभिलाष शर्मा, गुरप्रीत सिंह (गुरी) और श्वेत केतु झा (एसके) होते हैं |

उस समय यूपीएससी की तैयारी एक साथ दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रहकर करते हैं लेकिन कुछ समय बाद इस शो के वर्तमान दृश्य को दिखाया जाता है तब पता चलता है कि यह दोस्त अलग अलग हो चुके हैं|

इनमें से केवल कुछ लोग ही यूपीएससी क्रेक कर पाए हैं, लेकिन क्या अभी भी यह चारों दोस्त हैं यह सभी कहानी इस वेबसाइट में बताई गई है |

Gullak TVF web series

Gullak वेबसाइट मेरी पसंदीदा web series ओं में से एक है जिसे मैं देखना काफी पसंद करता हूं यह एक कॉमेडी ड्रामा और फैमिली web series है इस वेबसाइट को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं|

इस web series के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन में 5-5 एपिसोड मौजूद है इस web series की आईएमडीबी पर 8 से भी ज्यादा रेटिंग मौजूद है\

इस web series के अंदर एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है जिसमें माता-पिता और दो लड़की होते हैं जो आपस में भाई होते हैं यह एक मिडिल क्लास परिवार होता है जो अपनी जिंदगी को कैसे जीता है और अपनी आवश्यकताओं को कैसे मेंटेन करते हुए चलता है यह सभी इस कहानी में दिखाया गया है|

Kota Factory TVF web series

Kota Factory web series आपने कभी ना कभी तो देखी ही होगी यह web series लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन के रूप में नजर आती है इस web series के अंदर कोटा में आईआईटी के लिए पढ़ाई करने आए|

बच्चों की जिंदगी को दर्शाया गया है इनमें कुछ बच्चे तो काफी होशियार होते हैं लेकिन कुछ अपने परिवार के दबाव में IIT करने के लिए कोटा आते हैं|

इनमें से कुछ आपस में दोस्त बन जाते हैं जो अपनी बातों को एक दूसरे से शेयर कर देते हैं, इन सभी की मुलाकात उनके पसंदीदा टीचर जीतू भैया से होती है जो इन लोगों की समस्या को समझते हैं|

Hostel Daze TVF web series

यदि आपने हॉस्टल डेज web series नहीं देखी है तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा यदि आप अपने कॉलेज के दिनों और अपने हॉस्टल के दिनों को याद करना चाहते हैं तो आपको हॉस्टल डेज web series जरूर देखनी चाहिए|

यह web series कुछ दोस्तों सीनियर जूनियर के बीच की कड़ी को दिखाता हुआ नजर आता है जिससे आप अपने हॉस्टल के दिनों को एक बार फिर से जीने को मजबूर हो जाएंगे |

इस web series के अंदर हॉस्टल में रह रहे बच्चों की जिंदगी को दिखाया जाता है यह एक कॉमेडी web series है , इस web series के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं प्रत्येक सीजन में 5-5 एपिसोड मौजूद है |

read more..

Leave a Comment