Best Indian Web Series on Netflix | netflix best movies , netflix new movies

Best Indian Web Series on Netflix | netflix best movies , netflix new movies

अगर Web Series की दुनिया की बात की जाए तो netflix series इसमें सबसे आगे है netflix ही दुनिया में हर देश के अंदर फैला हुआ है इसमें हिंदी ही नहीं इसके अलावा इंग्लिश और भी अन्य भाषाओं में हमें new netflix series और अन्य मूवी देखने को मिलती है| netflix हमेशा अपनी बेहतर क्वालिटी, और अच्छे कंटेंट के लिए जाना जाता है| इसका सब्सक्रिप्शन प्लान काफी सस्ता होता है जिसे हर कोई परचेस कर सकता है| आज हम आपको netflix इंडिया की netflix best series  के बारे में बताने वाले हैं|

Top 10 Best Indian Web Series on Netflix List | netflix movies

1) Stories By Rabindranath Tagore

इस netflix की Web Series के टाइटल से ही आप समझ गए होंगे किए Web Series किस पर आधारित है यह Web Series भारतीय राष्ट्रीय गान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर के ऊपर है| इस Web Series में हमें काफी इंटरेस्टिंग चीजें देखने को मिलती है यह कैसी Web Series है जो हमें काफी कुछ सिखाती है यह Web Series netflix पर उपलब्ध है और इस वेबसाइट में टोटल 26 एपिसोड है आई एम टीवी पर इस वेबसाइट को काफी अच्छी रेटिंग मिली है इस Web Series की IMDB रेटिंग 8:8 है|

2) Sacred Games

इंडिया में अगर Web Series का प्रचलन बढ़ा है तो वह है सैक्रेड गेम्स के बाद सैक्रेड गेम्स में लोगों के मन में Web Series का नाम रखवा दिया था| ऑल इंडिया में सबसे पहले पॉपुलर होने वाली Web Series बी सैक्रेड गेम सीखी है| सैक्रेड गेम्स के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं इसके प्रत्येक सीजन में 8 एपिसोड है| IMDB पर इसकी रेटिंग देकर उसकी रेटिंग लगभग 8.6 है| इस Web Series में आपको नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, सैफ अली खान जैसे एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी|

3) Delhi Crime

आप सब लोगों ने निर्भया कांड तो सुना ही होगा| इसी सत्य घटना पर आधारित है तो दिल्ली क्राइम इस Web Series में निर्भया कांड से जुड़ी सभी चीजों को नजदीकी से दिखाया गया है, आप जब इस चीज को देखेंगे तो आपका दिल दहला जाएगा, क्योंकि वह रखना ही कुछ ऐसी थी| netflix पर इस वेबसाइट के पहले सीजन के 7 एपिसोड है IMDB पर इसकी रेटिंग 8 .5 है|

4) Little Things

लिटिल थिंग भारत की एक बेस्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, इस Web Series में आपको एक कपल की प्रॉब्लम्स को दिखाया गया है जो अपनी प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते हैं| यह एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप लगातार जुड़े रहेंगे| पहले यह व्यस्त विधि यूट्यूब पर रिलीज की गई थी लेकिन इस Web Series की बेहतर क्वालिटी को देखते हुए इसे netflix पर लाया गया इस वेबसाइट के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जिनमें लगभग 21  एपिसोड है इस वेबसाइट की IMDB रेटिंग 8 .3 है|

5) Taj Mahal 1989

ताजमहल 1989 एक बेहतरीन Web Series है इस Web Series में भारत के छोटे से शहर लखनऊ को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है इस वेबसाइट में आपको जिंदगी क्या है? प्यार क्या है? दोस्ती क्या है? जैसे सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे इस Web Series मैं आपको प्यार दोस्ती जैसी चीजों को समझने में मदद मिलेगी इस Web Series के IMDB रेटिंग 7 .5 है|

6) Selection Day

सिलेक्शन डे netflix की बेहतरीन Web Series में से एक है इस वेबसाइट में दो बच्चों की कहानी को दिखाया गया है, जिनके पिताजी इन दोनों को क्रिकेटर बनाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं | लेकिन क्या यह दोनों बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको इस वेबसाइट को देखना पड़ेगा इस Web Series में टोटल 12 एपिसोड है IMDB परीक्षित की रेटिंग 7 .5 है|

7) Jamtara

अगर आपको भी कभी फ्रॉड कॉल आया है | और आप भी किसी ठगी का शिकार हुए हैं, तो आप जान सकते हैं कि आप मैं क्या बीती होगी, उसी प्रकार netflix की Web Series सीजन धारा में भी दिखाया गया है, इस Web Series में साइबर क्राइम से जुड़ी सभी चीजों को दर्शाया गया है कि कैसे एक फ्रॉड कॉल से लाखों के बैंक उड़ा लिए जाते हैं | और कैसे पॉलिटिक्स के सहारे क्राइम फैलता रहता है| इस वेबसाइट की IMDB रेटिंग 7 .3 है इस वेबसाइट में टोटल 10 एपिसोड है|

8) Ray

रॉय netflix की 18 म्यू एंथोलॉजी ड्रामा Web Series   है| इस Web Series में आपको मनोज वाजपेयी ओर अली फजल, हर्षवर्धन कपूर और के के मेनन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे| इस Web Series में 4 एपिसोड है IMDB पर इसकी रेटिंग 7 . 2 है|

9) Ghoul

netflix Web Series में राधिका आप्टे एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रही है|ओर कुछ अपराधियों से पूछताछ दौरान। वह अरब लोककथा का राक्षस घोल या जिन वहाँ पर किसी खास मकसद से आता है। ओर आगे की कहानी बेहद ही रोमांचित है। यह Web Series इस लिस्ट की सबसे छोटी Web Series है। इस Web Series मे केवल 3 ही एपिसोड है। और इस Web Series को imdb पर 7.1 की रेटिंग मिली है।

10) She

she netflix की क्राईम ड्रामा Web Series है| इस Web Series में भूमिका नाम की एक पुलिस ऑफिसर होती है| जिसे ड्रग सप्लायर का पर्दाफाश करने के एक सीक्रेट मिशन में लगा दिया जाता है | वह इस Web Series में वेश्या बनकर इस रैकेट से जुडे लोगो को पकड़ने की कोशिश करती है। इस Web Series के टोटल 7 एपिसोड है IMDB पर इसकी रेटिंग 6 .5 है|

 

READ MORE…..

best motivational movies list 2022

Upcoming Web series In 2022 In Hindi

50 Best Hindi Web Series : List of top Indian Web Series

Leave a Comment