Top Web Series in India 2022 Most Watched
दोस्तों आज से कुछ समय पहले हमें वेब सीरीजओं के बारे में कुछ भी पता नहीं था लेकिन वर्तमान में हमें एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिल रही है, और लोग वेब सीरीज देखना काफी पसंद भी कर रहे हैं |
वह चीजों के आने से सिनेमाघर लगभग ठप से हो गए हैं क्योंकि लोग अधिक लंबी और सस्पेंस और मजेदार चीजों को देखना पसंद करते हैं यह सभी चीजें लोगों को घर बैठे पूरी एचडी क्वालिटी में मिल जाती है.
हर साल में कई वेब सीरीज देखने को मिलती है` आज के blog में हम आपको साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं साथ ही उनका छोटा सा रिव्यू भी आपको देने वाले हैं |
Most popular Indian web series of 2022 (so far) as per IMDb
- 1. Campus Diaries (MX Player)
- 2. The Great Indian Murder (Disney+ Hotstar)
- 3. Rocket Boys (Sony LIV)
- 4. Panchayat (Prime Video)
- 5. Yeh Kaali Kaali Ankhein (Netflix)
- 6. Apharan (Voot & ALTBalaji)
- .7 Escaype Live (Disney+ Hotstar)
- 8. Mai (Netflix)
- 9. The Fame Game (Netflix)
- 10.Aasharam Season 3
- 11.R udra Edge of Darkness
- 12.Gullak Season 3
- 13.Human
- 14.The Fame Game
- 15.Home Shanti
1.campus diaries (mx player) web series review
अगर आप कॉलेज लाइफ पर आधारित एक कॉमेडी ,रोमांटिक web series देखना चाहते हैं तो आप एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई web series कैंपस डायरी देख सकते हैं| यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर फ्री में मौजूद है, इस web series के 8 एपिसोड मौजूद है जो 30 से 40 मिनट के हैं|
यह web series आपको अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलवा देगी कॉलेज के दिनों के दौरान होने वाली छोटी मोटी नोकझोंक को इस web series में दिखाया गया है इस web series में एक दोस्तों का ग्रुप होता है जिसमें 3 लड़के और 2 लड़कियां होती है|
इस वेब सीरीज में हमें यूट्यूब पर हर्ष बेनीवाल भी देखने को मिलते हैं, इस web series के आईएमडीबी रेटिंग रेटिंग: 9/10 · 14,759 वोट है|
campus diaries (mx player) web series Download Link
campus diaries (mx player) web series IMDB Rating
रेटिंग: 9/10 · 14,771 वोट
2. The Great Indian Murder (Disney+ Hotstar) web series review
हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर भारतीय विदेश सेवा के अधिकार रहे विकास स्वरूप की मशहूर किताब सिक्स सस्पैक्ट्स पर आधारित है।
यह वेब सीरीज एक बड़े नेता के बेटे के मर्डर के साथ शुरू होती है जो एक बलात्कारी होता है हालांकि उनके पिताजी ने पूरी कोशिश के साथ अपने बेटे के कातिलों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच करवा दी हालांकि यह मर्डर शुरू में बहुत ही नॉर्मल नजर आता है|
लेकिन जैसे-जैसे इस केस के एक एक पेज खुलते जाते हैं , यह और भी इंटरेस्टिंग होती जाते हैं इस वेब सीरीज में मर्डर की जांच पुलिस (ऋचा चड्ढा) और सीबीआई (प्रतीक गांधी) मिलकर कर रहे होते है|
क्या यह दोनों इस मर्डर की गुत्थी को सुलझा पाएंगे इसके लिए आप हॉटस्टार पर मौजूद लिए वेब सीरीज देख सकते हैं. इस वेब सीरीज के आईएमडीबी रेटिंग : 7.3/10 है|
The Great Indian Murder (Disney+ Hotstar) web series Download Link
The Great Indian Murder (Disney+ Hotstar) web series IMDB Rating
रेटिंग: 7.3/10 · 12,849 वोट
3. Rocket Boys (Sony LIV) web series review
सोनी लिव पर रिलीज हुई रॉकेट बॉयज वेब सीरीज एक धमाकेदार वेब सीरीज है ,यह वेब सीरीज महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभाऔर अंतरिक्ष में पहली बार भारत की तरफ से सेटेलाइट भेजने वाले वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित वेब सीरीज है |
यह वेब सीरीज इंस्पायर वेब सीरीज है. जिसे आप अपने परिवार के साथ बिल्कुल देख सकते हैं इस वेब सीरीज में टोटल 8 एपिसोड है यह वेब सीरीज आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी, इस वेब सीरीज की आईएमडीबी पर रेटिंग: 8.9/10 है|
Rocket Boys (Sony LIV) web series Download Link
Rocket Boys (Sony LIV) web series IMDB Rating
रेटिंग: 8.9/10 · 11,379 वोट
4. Panchayat (Prime Video) web series review
पंचायत वेब सीरीज के बारे में तो आप सभी ही जानते होंगे जिसका पहला भाग साल 2020 में आया था और आते ही लोगों के बीच में पॉपुलर हो गया था. इस वेबसाइट के पहले सीजन में हमें देखा था की एक गांव के अंदर एक पंचायत है|
जिसमें जीतू भैया एक पंचायत सेक्रेट्री के रूप में गांव में काम करने के लिए आए हैं लेकिन उन्हें इस गांव में किस-किस प्रकार की चीजों का सामना करना पड़ता है . यह इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. साथ ही जीतू भैया इस नौकरी को छोड़ कर एक बड़े पैकेज वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं|
लेकिन यह नौकरी उनके लिए काफी इंपोर्टेंट होती है. ठीक उसी प्रकार इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ.जिसमें सीजन वन की स्टोरी को ही आगे बढ़ाया गया है|
Panchayat (Prime Video) web series Download Link
Panchayat (Prime Video) web series IMDB Rating
रेटिंग: 8.9/10 · 65,306 वोट
5. Yeh Kaali Kaali Ankhein (Netflix) web series review
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक पॉलीटिशियन क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज यह काली काली आंखें दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुकी है इस वेब सीरीज में हमें राजनीति से जुड़े कुछ ऐसे राज देखने को मिलते हैं जिसे देख हम अचंभित हो सकते हैं|
यह वेब सीरीज की कहानी यूपी पर एक छोटे शहर से शुरू होती है, जिसमें एक पॉलिटिशन अपने वोट के लिए क्या कुछ नहीं करता वह कुछ भी कर सकता है यह सब इस वेब सीरीज में दिखाया गया|
Yeh Kaali Kaali Ankhein (Netflix) web series Download Link
Yeh Kaali Kaali Ankhein (Netflix) web series IMDB Rating
रेटिंग: 7/10 · 7,138 वोट
6. Apharan (Voot & ALTBalaji) web series review
अपरहण वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था जो अलग बालाजी का रिलीज किया गया था वहीं इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन साल 2022 में रिलीज किया गया है|
साल 2018 में आया पहला सीजन दर्शकों के बीच में आते ही काफी पॉपुलर हो गया था इस वेब सीरीज में हमें रूद्र नाम के एक पुलिस ऑफिसर को दिखाया गया है जो अपनी इमानदारी के कारण किसी केस में फंस जाते हैं और जिसके कारण उन्हें बेवजह सजा हो जाती है और उनकी नौकरी भी चली जाती है हालांकि रुद्र के पास वर्तमान में कोई भी जॉब नहीं है लेकिन तभी एंट्री होती है|
एक ऐसी केस की जिसमें रूद्र लगातार उलझते चले जाते हैं| अभी केस क्या था इसको देखने के लिए आप अपहरण वेब सीरीज देख सकते हैं इस व्यक्ति के अंदर 8 .4 रेटिंग है|
Apharan (Voot & ALTBalaji) web series Download Link
Apharan (Voot & ALTBalaji) web series IMDB Rating
रेटिंग: 8.4/10 · 18,443 वोट
7 Escaype Live (Disney+ Hotstar) web series review
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेबसाइट एस्केप लाइव एक्सपेंसिव वेब सीरीज है जिसमें आज के जमाने में सोशल मीडिया पर हो रहे trand को दिखाया गया है.
सोशल मीडिया रील और शॉर्ट फॉर्मेट वीडियोज के जमाने में नाम और शोहरत का लालच किस हद तक ले जा सकता है। जीवन पर उसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं?
इस वेब सीरीज में टोटल 9 एपिसोड है आईएमडीबी पर इस वेब सीरीज की रेटिंग रेटिंग: 7.7/10 है|
Escaype Live (Disney+ Hotstar) web series Download Link
Escaype Live (Disney+ Hotstar) web series IMDB Rating
रेटिंग: 7.7/10 · 4,094 वोट
8. Mai (Netflix) web series review
नेटफ्लिक्स हर हफ्ते भारत की कोई न कोई वेबसाइट जरूर रिलीज करता है और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हमेशा धमाकेदार होती है. साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज माई बीए धमाकेदार गए थे जो है जो साल 2018 में रिलीज हुई श्रीदेवी की वेब सीरीज मॉम और रवीना टंडन की मातृ से बिल्कुल मिलती जुलती है|
इस वेब सीरीज में 1 माह कैसे अपने बेटी के कातिल को खोजती है और धीरे-धीरे यह एक बदले में बदल जाती है इस वेब सीरीज आईएमडीबी पर रेटिंग: 7.2/10 है|
Mai (Netflix) web series Download Link
Mai (Netflix) web series IMDB Rating
रेटिंग: 7.2/10 · 4,727 वोट
9. The Fame Game (Netflix) web series review
“The Fame Game Web series” एक बेहतरीन क्राईम ड्रामा सस्पेंस वेब सीरीज है, यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य रुप से हमें माधुरी दीक्षित मानव और संजय कपूर जैसे अभिनेता देखने को मिलते हैं| इसमें एक पति पत्नी रहते हैं |
जिसमें पत्नी एक फिल्म अभिनेत्री रहती है जो कि माधुरी दीक्षित होती है, वहीं दूसरी तरफ उनके पति एक फिल्म परिसर होते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में दोनों मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो|
दोनों पति-पत्नी मिलकर को-स्टार मनीष खन्ना (मानव कौल) के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, हालांकि अनामिका – मनीष 20 वर्ष पहले प्यार करते थे. अपनी मां के दबाव में अनामिका ने निखिल से शादी कर ली. अब 20 वर्ष बाद जब दोनों फिल्म के बहाने साथ आते हैं, तो यादें ताजा होती हैं.
इसी दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना घती है. अनामिका घर से गायब हो जाती है. किसी को नहीं पता कि अनामिका का अपहरण हुआ है या मर्डर?
The Fame Game (Netflix) web series Download Link
The Fame Game (Netflix) web series IMDB Rating
रेटिंग: 7/10 · 21,463 वोट
10. Aasharam Season 3 web series review
आश्रम वेब सीरीज के बारे में तो इंडिया में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो ना जानते हो आश्रम है सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं | तीनों सीजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुए थे और यह वेब सीरीज भारत में सबसे ज्यादा देखने वाली वेबसाइट बन गई थी|
इस मैसेज में एक ढोंगी बाबा रहता है जो कैसे लोगों के बीच में अपनी झूठी छवि बनाता है लेकिन उसके पीछे उसके काले कारनामे होते हैं यह इस वेब सीरीज में दर्शाया गया है आप इस वेबसाइट को एम एक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं|
Aasharam Season 3 web series Download Link
Aasharam Season 3 web series IMDB Rating
रेटिंग: 7.5/10 · 33,581 वोट
11.Rudra Edge of Darkness web series review
‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness) अजय देवगन की एक ओटीपी की देवी फिल्म है जो हॉटस्टार रिलीज की गई है इस वेबसाइट में हमें अजय देवगन,राशि खन्ना,अतुल कुलकर्णी,ईशा देओल,आशीष विद्यार्थी जैसे अभिनेता देखने को मिलते हैं इस वेब सीरीज को राजेश मापुस्कर ने डायरेक्ट किया है
मुंबई के स्पेशल क्राइम के केंद्र में डीसीपी रुद्रवीर सिंह हैं, जिसका किरदार अजय देवगन है। रुद्रवीर सिंह का दिमाग – काम जबरदस्त है। वह जुर्म तह तक पहुंचने के लिए नियमों को तोड़ने से भी परहेज नहीं करता।
यही कारण है कि डिपार्टमेंट में कुछ लोग उसे पसंद नहीं करते और इस कारण उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जो आपको एक अलग ही मिस्ट्री ट्रिप पर ले जाती है।
Rudra Edge of Darkness web series Download Link
Rudra Edge of Darkness web series IMDB Rating
रेटिंग: 6.7/10 · 7,438 वोट
12.Gullak Season 3 web series review
अगर आप एक बेहतरीन कॉमेडी वेबसाइट देखने की सोच रहे हैं तो आपको गुल्लक वेब सीरीज देखना चाहिए गुल्लक वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जिसके प्रत्येक सीजन में 5-5 एपिसोड है, प्रत्येक एपिसोड 30 से 40 मिनट का है| इस वेब सीरीज में एक मध्यवर्ती परिवार होता है,
जिसकी कहानी को दिखाया गया है कि यह परिवार कैसे अपने परिवार को मैनेज करता है और किन किन परेशानियों का सामना करता है यह मैसेज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं|
Gullak Season 3 web series Download Link
Gullak Season 3 web series IMDB Rating
रेटिंग: 9.1/10 · 16,057 वोट
13.Human web series review
कोरोना काल के दौरान हॉस्पिटल, डॉक्टर, और भी अन्य लोगों ने दवाइयों, अन्य मेडिकल चीजों की कालाबाजारी की थी, हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज वुमन भी इन सभी चीजों पर एक नजर डालती है सुमन वेब सीरीज हॉट स्टार पर रिलीज की गई है |
जिसमें दवाइयों की कालाबाजारी के बारे में नजर डाला गया है कि लोगों पर इस चीजों का कैसे ट्रायल किया जाता है| यह वेबसाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड मौजूद हैं प्रत्येक एपिसोड 40 से 45 मिनट के हैं|
Human web series Download Link
Human web series IMDB Rating
रेटिंग: 8/10 · 10,129 वोट
read more…..